Entertainment: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो ‘आपका अपना ज़ाकिर’ में शिरकत करेंगे करण जौहर
Karan Johar to participate in Sony Entertainment Television's show 'Aapka Apna Zakir'
मुंबई, 07 अगस्त (वेब वार्ता)। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर 10 अगस्त से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू हो रहे शो ‘आपका अपना जाकिर’ में हिस्सा लेंगे। शो ‘आपका अपना जाकिर’ का प्रीमियर 10 अगस्त को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होने जा रहा है। इस शो में जाकिर खान जिंदगी की अलग-अलग परिस्थितियों पर अपना अनूठा नजरिया पेश करेंगे। वह अपने मजेदार पैनल के साथ रोजमर्रा के अनुभवों को मजेदार परिदृश्यों में बदल देंगे। जाकिर की लाफ्टर गैंग में श्वेता तिवारी, रित्विक धनजानी और परेश गनात्रा भी शामिल होंगे। आपका अपना जाकिर का एक प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें करण जौहर नजर आ रहे हैं। करण जौहर इस शो में पहले मेहमान के तौर पर नजर आएंगे और जाकिर खान के सवालों का जवाब देंगे।
शो आपका अपना जाकिर के प्रोमो में करण जौहर अपने दिवंगत पिता यश जौहर को याद करते हुए कहते हैं उन्होंने कहा, जब फिल्में नहीं चलती हैं, तो इंडस्ट्री रिएक्ट करती है, आपकी असफलता के बारे में कहा जाता है. मुझे बहुत दुख है कि जब धर्मा प्रोडक्शंस अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रहा था, तब उनके पिता उनके साथ नहीं थे. करण जौहर ने बताया कि जब उन्हें पद्मश्री दिए जाने की घोषणा हुई, तो उन्होंने अपनी मां को फोन करके इस बारे में बताया. उनकी मां को इस पर यकीन नहीं हुआ. उन्होंने करण से कहा कि तुमने सही सुना है, क्या तुमने कोई गलती की है? ‘आपका अपना जाकिर’ का प्रीमियर 10 अगस्त को होगा. यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा.