Crime : 1.20 करोड़ रुपए कीमत का 8 क्विंटल डोडा पोस्त खेत में बने छपरे से किया बरामद।
8 quintals of poppy husk worth Rs 1.20 crore recovered from a shed built in the field.
जयपुर/नागौर, 16 मई। नागौर जिले की डीएसटी व पांचौड़ी थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के पोटलिया मांजरा गांव में दबिश देकर खेत में बनी छपरे से एक करोड़ 20 लाख रुपए कीमत का 8 क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो व एक बाइक जप्त की है। एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व सीओ नारायण कुमार बाजिया के सुपरविजन एवं एसएचओ पांचौड़ी खेताराम एवं डीएसटी प्रभारी एसआई मुकेश मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पोटलिया मांजरा गांव में अवैध मादक पदार्थ की खेप आने की सूचना पर दबिश दी गई। आरोपी रामस्वरूप विश्नोई निवासी चावण्डिया के खेत में बने छपरे से दबिश में 8 क्विंटल 1 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो एवं एक बाइक भी जब्त की। मौके से पुलिस ने आरोपी रामस्वरूप के अतिरिक्त श्याम लाल बिश्नोई पुत्र बाबूलाल पप्पा राम विश्नोई पुत्र हरलाल राम निवासी थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर (ग्रामीण) को गिरफ्तार किया है। मामले में थाना पांचौड़ी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थाना सदर पुलिस को सौंपा गया है।