Uttrakhand: अंतर विभागीय सचिवालय एथलेटिक्स मीट 2024 का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में आयोजन
Inter-Departmental Secretariat Athletics Meet 2024 organized at Maharana Pratap Sports College, Raipur
आज दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब देहरादून के तत्वाधान में तृतीय अंतर विभागीय सचिवालय एथलेटिक्स मीट 2024 का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड राज्य के 18 शासकीय विभागों के 200 कर्मियों द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें शिक्षा विभाग ने 18 गोल्ड मेडल जीतने के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप अपने विभाग के नाम की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनीष रावत पूर्व ओलंपियन द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष श्री ललित चंद्र जोशी जी महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रीता कॉल मुख्य सलाहकार श्री जीवन सिंह बिष्ट की संरक्षक श्री देवेंद्र पालीवाल जी कोषाध्यक्ष श्री दिनेश घींगा जी कार्यालय सचिव श्री सुभाष लोहनी जी, निधि एवं क्लब के गणमान्य लोग उपस्थित थे।