Delhi: इलेक्ट्रिक बसों के मामले में दिल्ली बना देश में नंबर वन, केजरीवाल सरकार ने 500 और ई-बसें सड़क पर उतारीं

Delhi became number one in the country in terms of electric buses, Kejriwal government launched 500 more e-buses on the road.

इलेक्ट्रिक बसों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब पूरे देश में नंबर वन बन गई है। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को दिल्ली की सड़कों पर 500 और नई इलेक्ट्रिक बसें उतारी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना के साथ मिलकर आईपी डिपो से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 500 बसों को बेड़े में शामिल करने के बाद दिल्ली में अब ईलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1300 हो गई है। जबकि सीएनजी बसों को मिलाकर कुल 7232 बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। ये सभी इलेक्ट्रिक बसें बैटरी से चलेंगी और किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा। साथ ही, ये बसें पूरी तरह वातानुकूलित, सीसीटीवी, पैनिक बटन और जीपीएस से लैस हैं। इन बसों के आने से दिल्लीवालों का सफर और आसान हो जाएगा। ई-बसों के संचालन से कार्बनडाई आक्साइड के उत्सर्जन में भी काफी कमी आएगी। इससे दिल्ली के अंदर वायु प्रदूषण में कमी आएगी और वातावरण साफ-सुथरा होगा।
वहीं, दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में 500 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने पर सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज 500 और इलेक्ट्रिक बसें परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल की गई हैं। इसके लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। अब दिल्ली के पास 1300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं और दिल्ली इलेक्ट्रिक बसों के मामले में देश में नंबर वन बन गया है। दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर हमारी कोशिशें आगे भी जारी रहेंगी।
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माननीय उपराज्यपाल जी के साथ आज दिल्ली में 500 नई इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की। अब दिल्ली में 1300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं। 2025 तक हमारा लक्ष्य कुल 8000 इलेक्ट्रिक बसों का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हज़ार से ज्यादा बसें होंगी, जिनमें 80 फीसद बसें इलेक्ट्रिक होंगी। हमारी शानदार इलेक्ट्रिक बसें अब दिल्ली की नई पहचान बन रही हैं।
गुरुवार को सुबह इंद्रप्रस्थ डिपो में इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कार्यक्रम राष्ट्रगान से शुरू हुआ। एलजी वीके सक्सेना व सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने नई इलेक्ट्रिक बसों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और परिवहन मंत्री श्री कैलाश गहलोत ने बसों में मौजूद अत्याधुनिक सुविधओं के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया। इस मौके पर परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button