National: न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने अत्याधुनिक नेशनल रिफ़्रेंस लैबॉरेटरी और वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया

Newberg Diagnostics inaugurates state-of-the-art National Reference Laboratory and Wellness Center

दिल्ली, 2023: भारतदक्षिण अफ्रीकायूएई और संयुक्त राज्य अमेरिका में दमदार मौजूदगी वाली अग्रणी डायग्नोस्टिक हेल्थकेयर चेन- न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने अपनी अत्याधुनिक नेशनल रिफ़्रेंस लैबॉरेटरी का उद्घाटन किया हैजिसमें चेन्नई में इंटीग्रेटेड डायग्नॉस्टिक्स समेत जीनोमिक्सट्रांसप्लांट इम्यूनोलॉजीमॉलेक्युलर डायग्नोस्टिक्सप्रोटिओमिक्स और मेटाबोलॉमिक्स टेस्टिंग शामिल हैं। इस अत्याधुनिक सुविधा को “चेन्नई का नया हेल्थकेयर लैंडमार्क” कहा जाता हैजो अनूठी WOW (वेलनेस ऑन व्हील्स) अवधारणा के साथ-साथ एबॉट जीएलपी सिस्टम (Abbott GLP System) का इस्तेमाल कर भारत के प्रथम अत्याधुनिक टोटल लैब ऑटोमेशन सॉल्यूशन मुहैय्या कराता है।

न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिनतमिलनाडु के उद्योग मंत्री श्री टी.आर.बी. राजाटी.एम अनबरसनसूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रीडॉ. जीएसके वेलुन्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक और न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के वाइस चेयरमैन ए गणेशन की मौजूदगी में चेन्नई में अपने मुख्यालय के उद्घाटन के साथ अपने नेशनल रिफ़्रेंस लैबॉरेटरी परिचालनों का आरंभ किया। न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. जीएसके वेलु ने इस नवीन सुविधा को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “चेन्नई में न्यूबर्ग की अत्याधुनिक नेशनल रिफ़्रेंस लैबॉरेटरी और वेलनेस सेंटर का शुभारंभभारत में इंटीग्रेट्रेड डायग्नॉस्टिक हेल्थकेयर को बढ़ावा देने के हमारे वायदे का सबूत है। एबॉट जीएलपी सिस्टम जैसी अत्याधुनिक तकनीक के साथहम दक्षता एवं सटीकता में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। यह सुविधा न केवल न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के लिए एक मील का पत्थर हैबल्कि यह चेन्नई और संपूर्ण दक्षिण भारत के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा समाधान मुहैय्या कराने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत बनाती है। आने वाले महीनों में इस सेंटर में सीटी और एमआरआई की भी व्यवस्था होगी और जल्द ही न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स चेन्नई में पीईटी स्कैन (PET scan) की सुविधा भी लाएगा।

OMR में 50,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस मुख्यालय में नई नेशनल रिफ़्रेंस लैबॉरेटरीजीनॉमिक्स प्रयोगशालावेलनेस सेंटर और कॉर्पोरेट ऑफ़िस मोजूद हैं। इस उच्च स्तरीय अनोखे लैब में 6000 से ज्यादा सामान्य एवं विशेष परीक्षणों की एक विस्तृत श्रृंखला मुहैय्या कराई जाती है और इसमें पैथोलॉजीमाइक्रोबायोलॉजीजीनोमिक्सप्रोटिओमिक्समेटाबोलॉमिक्स और मॉलेक्युलर बायोलॉजीस्पेशलाइजेशन में रोजाना 10000 टेस्ट सैंपलों की एक बड़ी संख्या को संभालने की क्षमता हैजो इसे भारत की सबसे बड़ी क्लिनिकल लैबॉरेटरी इंफ़्रास्ट्रक्चरों में शुमार करतीजहां डायग्नॉस्टिक प्रक्रियाओं में दक्षता एवं सटीकता का ध्यान रखा जाता है।  यह आधुनिक वेलनेस सेंटरनिवारक आरोग्य (प्रिवेंटिव वेलनेस) पर केंद्रित है और यह एक्स-रे, ECG, सोनोग्राफी,TMT, इकोमैमोग्राफीबोन डेंसिटोमेट्रीनेत्र जांचऑडियोमेट्रीस्पिरोमेट्री जैसी सुविधा से पूरी तरह सुसज्जित है।  इसके अलावान्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स (Neuberg Diagnostics) के अंदर सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस डिवीजनजीनॉमिक्सक्लिनिकल सैम्पलों और एडल्ट स्टेम सेल रजिस्ट्री सैम्पल्स के लिए इलुमिना नेक्स्ट-जेन सीक्वेंसिंग सिस्टम (NGS) द्वारा HLA के होल जीन सीक्वेंसिंग की मदद से ट्रांसप्लांट इम्यूनोलॉजी में विशेषज्ञता पेश करता है। यह डिवीजन हेमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हाई-रिज़ॉल्यूशन HLA मैचिंग सुनिश्चित करता है।

Related Articles

Back to top button