Delhi: उत्तरकाशी टनल ऑपरेशन को सफल बनाने वाले दिल्ली के श्रमवीरों से मिले सीएम केजरीवाल, बोले- दिल्लीवालों के लिए बहुत फक्र की बात
CM Kejriwal met the workers of Delhi who made the Uttarkashi Tunnel operation successful, said - a matter of great pride for the people of Delhi.
उत्तरकाशी टनल ऑपरेशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े श्रमवीरों से सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। अपने आवास पर मुलाकात के दौरान सीएम ने सभी श्रमवीरों का स्वागत और सम्मान किया। इन श्रमवीरों ने टनल में फंसे लोगों तक पहुंचाने में आ रही सबसे मुश्किल बाधा को पार किया था। ये सभी लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं और पिछले कई वर्षों से दिल्ली जल बोर्ड से जुड़कर काम कर रहे हैं। टनल में फंसे 41 लोगों को निकालने के प्रयास में जब अमेरिकन ऑगर मशीन फेल हो गई तो इन श्रमवीरों को दिल्ली से एयर लिफ्ट करके उत्तराखंड ले जाया गया। वहां पहुंचते ही ये लोग काम में जुट गए। इस मुश्किल वक्त में इन्होंने करीब 36 घंटे तक बिना सोए काम किया और टनल में फंसे लोगों की जान बचाई। श्रमवीरों ने सीएम को इस रेस्क्यू ऑपरेशन की चुनौतियों से भी रू-ब-रू कराया और सीएम ने श्रमवीरों की इस बहादुरी के लिए शाबाशी व बधाई दी। इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड की चेयरमैन एवं जल मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने सभी श्रमवीरों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आपने अपनी जान की बाजी लगाकर बिना सोए रात-दिन मेहनत करके टनल में फंसे 41 लोगों की जिंदगी बचा ली। आज दुनिया बहुत स्वार्थी है। इतनी स्वार्थी दुनिया के अंदर कोई किसी के बारे में नहीं सोचता है। सबसे पहले आदमी ये सोचता है कि मेरा क्या होगा? मेरे साथ कुछ हो गया तो मेरे बच्चों का क्या होगा? मेरे परिवार का क्या होगा? आदमी सबसे पहले अपने बारे में सोचता है। ऐसी दुनिया के अंदर आप जैसे लोग भी हैं। आप लोगों ने जो बहादुरी का काम किया है, उसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। आज सारा देश आप सभी की चर्चा कर रहा है कि आप लोगों ने लगातार रात-दिन काम करके 41 लोगों की जिंदगियां बचाई।
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों के लिए भी यह बहुत फक्र की बात है कि आप सभी लोग दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली जल बोर्ड में हमारे साथ कई वर्षों से काम कर रहे हैं। उत्तरकाशी से दिल्ली पहुंचने की खबर मिलते ही मेरी इच्छा आप सभी लोगों के साथ बैठ कर चाय पीने की हुई। मेरे लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज आप सभी के साथ बैठ कर बातचीत करने का मौका मिला।