Uttrakhand: उत्तराखंड सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा रन फॉर हेल्थ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
Run for Health race competition was organized by Uttarakhand Secretariat Athletics and Fitness Club.
दौड़ सचिवालय ए. टी. एम. चौक से आरंभ होकर सचिवालय के बाहर से एक पूरा चक्कर लगाने के पश्चात सचिवालय ए. टी. एम. चौक पर समाप्त हुई। समारोह के मुख्य अतिथि एवं एवं प्रतिभागी सचिव श्री बी. वी. आर. सी. पुरषोत्तम एवं अपर सचिव श्री देवेंद्र पालीवाल जी द्वारा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रतियोगिता के महिला एवं पुरुष विभिन्न आयु वर्ग के ओपन वर्ग श्रीमती अल्का पटवाल व श्री मनीष कुमार, 30 प्लस आयु वर्ग मे श्रीमती दीपा बोहरा व श्री माधव नौटियाल 40 प्लस आयु वर्ग में श्रीमती उर्वा रावत एवं श्री गणेश नौटियाल 50 प्लस आयु वर्ग श्रीमती गोदावरी रावत एवं श्री दिनेश चन्द्र तथा 60 प्लस आयु वर्ग श्री जी. एन. पंत (से0 नि0 उप सचिव)द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्री ललित चंद्र जोशी, सचिव श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती रीता कौल, सलाहकार श्री जीवन सिंह बिष्ट, सहित श्री चन्द्र शेखर, श्रीमती रीना शाही, श्रीमती प्रमिला टम्टा , श्री दिनेश घिंघा, श्री तुलसी प्रसाद पचौली,श्री सुभाष लोहनी, श्री सुभाष राणा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के महासचिव श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी द्वारा किया गया।