Delhi: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 83वीं ट्रेन द्वारकाधीश रवाना, विदा करने पहुंचे सीएम केजरीवाल

83rd train leaves for Dwarkadhish under the Chief Minister's Pilgrimage Scheme, CM Kejriwal arrives to bid farewell

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत शनिवार को 83वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई। तीर्थयात्रियों की मंगलयात्रा के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया, जहां उनको विदा करने के लिए स्वयं सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे। तीर्थयात्री मुन्नी देवी शर्मा ने सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया और सीएम ने सबसे बुजुर्ग तीर्थयात्री कैलाश देवी को यात्रा टिकट सौंपा। इस दौरान सीएम ने कहा कि दिल्ली की तरह अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना शुरू हो रही है। सोमवार को एक हजार बुजुर्गों को लेकर पहली ट्रेन रवाना होगी। जनता के आशीर्वाद से हमारी जहां पर भी सरकार बनेगी, हम वहां पर बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराएंगे। उन्होंने कहा कि इन बड़ी-बड़ी पार्टियों के पास अरबों रुपए हैं तो हमारे पास लोगों के अरबों का आशीर्वाद है। हम जनता के आशीर्वाद से ही इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को हराते हैं। जनता का यह आशीर्वाद इन बड़ी-बड़ी पार्टियों से ज्यादा ताकतवर है। इस दौरान राजस्व मंत्री आतिशी समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में द्वारकाधीश जा रहे तीर्थयात्रियों से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबको यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर ट्रेन लगभग हर सप्ताह तीर्थयात्रा पर जा रही है। इसी कड़ी में आज भी एक ट्रेन 780 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही है। इससे पहले अभी तक 82 ट्रेन यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जा चुकी हैं और लगभग 80 हजार तीर्थ यात्री तीर्थयात्रा करके आ चुके हैं। मेरी कोशिश रहती है कि जब भी कोई ट्रेन हमारे बुजुर्गों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जाए तो उनको विदा करने के लिए उनसे मिलने आउं। इसलिए आज भी मैं आप लोगों से मिलने के लिए चला आया।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर तीर्थयात्रा में महिलाएं ज्यादा होती हैं। इसका एक यह भी है कि हमारे समाज में आदमी तो फिर भी काम के सिलसिले में इधर-उधर घूम आते हैं लेकिन महिलाओं को मौका नहीं मिलता है। उनकी पूरी जिंदगी परिवार के लालन-पालन में गुजर जाती है। महिलाएं खुद को पीछे ही रखती हैं और सबकुछ अपने परिवार के लिया करती हैं। तीर्थ यात्रा योजना से महिलाओं को एक जाने का मौका मिल जाता है। साथ ही, मुहल्ले की कई सारी महिलाएं इकट्ठी हो जाती हैं तो यात्रा में उनका मन भी लग जाता है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी लोग मंदिर तो देखेंगे ही, लेकिन इस ट्रेन की यात्रा में भी बहुत मजा आएगा। सभी तीर्थ यात्री एक-दूसरे के दोस्त बन जाएंगे। आप सबकी सारी यात्रा भजन कीर्तन कीर्तन करते हुए बित जाएगा और आपको ये यात्रा पूरी जिंदगी याद रहेगी। थोड़ी ठंड है, इसलिए सभी लोग अपना ख्याल रखना। हर एक बुजुर्ग के साथ कोई न कोई एक युवा अटेंडेंट भी जा रहा है। उनको अपने बुजुर्गों का ख्याल रखना है। ट्रेन में डॉक्टर का भी इंतजाम है। मैंने पूरी कोशिश की है कि रास्ते में किसी भी तरह की किसी को असुविधा न हो। इसके बाद भी कुछ कमी रह जाए तो मैं पहले से ही उसके लिए माफी चाहता हूं। सीएम ने कहा कि आज आप लोग दिल्ली से चलेंगे और परसों द्वारकाधीश पहुंच जाएंगे। तीन दिन मंदिरों के दर्शन करेंगे। इस दौरान द्वारकाधीश के साथ सोभनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे। आप सभी के बड़े भाग्य हैं, जो एक साथ इतने बड़े दो मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिला है। मैं दोनों जगह गया हूं, दोनों ही मंदिर बहुत सुंदर है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अब हमारी पंजाब में भी सरकार बन गई है। दिल्ली की तरह पंजाब के अंदर भी सोमवार (27 नवंबर) से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना चालू हो रही है। मैं पंजाब के तीर्थ यात्रियों को विदा करने के लिए जाउंगा। पंजाब से भी लगभग एक हजार तीर्थ यात्रियों को लेकर नामडेढ़ रवाना हो रही है। जहां-जहां जनता के आर्शीवाद से हमारी सरकार बनेगी, वहां पर हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराते जाएंगे। मुझसे कई लोग पूछते हैं कि इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को कैसे हराते हैं? आपके पास तो पैसा भी नहीं है। हम जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को हराते हैं। हमें मिल रहा जनता का आशीर्वाद इन बड़ी-बड़ी पार्टियों से ज्यादा ताकतवर है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम रोज हजारों लोगों का सरकार अस्पताल में इलाज करवाते हैं, फ्री में दवाइयां देते हैं, ऑपरेशन कराते हैं। वो सभी लोग हमें अपना आशीर्वाद देकर जाते हैं। हमने सरकारी स्कूल ठीक कर दिए। गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। जिन लोगों के बच्चे अच्छी पढ़ाई कर ली, वो सब लोग हमें अपना आशीर्वाद देते हैं। हमने 80 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करा दी, ये सब लोग हमें आशीर्वाद देते हैं। इस आशीर्वाद की कोई कीमत नहीं है। दूसरी पार्टी वालों के पास अरबों रुपए होगा, हमारे पास अरबों लोगों का आशीर्वाद है। जनता से मिल रहा यह आशीर्वाद ही हमें साहस और ताकत देता है।

Related Articles

Back to top button