Education: आईएमएस में सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन
Road safety awareness competition organized in IMS
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भाषण, पोस्टर मेकिंग एवं क्विज प्रतिस्पर्धा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी है। उन्होंने कहा कि गलत दिशा में बाइक चलाना, सड़क सुरक्षा नियमों और उपायों में कमी, तेज गति, नशे में गाड़ी या बाइक चलाने आदि के कारण सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। वहीं संस्थान के डीन डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दुपहिया वाहन चालको को बिना हेलमेट के यात्रा नहीं करनी चाहिए। साथ ही हमें सुरक्षित यात्रा के लिए सभी नियमों और नियंत्रकों का पालन करना चाहिए।
आईएमएस द्वारा आयोजित आज के सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता की संयोजन बर्षा छबारिया ने बताया कि संस्थान की ओर से छात्रों के लिए आज भाषण, पोस्टर मेकिंग एवं क्विज प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज प्रतिस्पर्धा में कार्तिक, भाषण प्रतिस्पर्धा में अनिकेत एवं पोस्टर मेकिंग में आर्यन ने प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं क्विज में नीरज एवं डायमंड को क्रमशः दूसरे एवं तीसरे, भाषण में फहाद एवं सप्तऋषि और पोस्टर मेकिंग में काजल एवं लक्ष्य को क्रमशः दूसरे एवं तीसरे पुरस्कार के लिए चुना गया।