Delhi: नए अकेडमिक ब्लॉक्स में स्टूडेंट्स को आईटी के क्षेत्र में मिलेगी शानदार वर्ल्ड क्लास तकनीकी शिक्षा-तकनीकी शिक्षा मंत्री आतिशी

In the new academic blocks, students will get excellent world class technical education in the field of IT - Technical Education Minister Atishi.

केजरीवाल सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 2 नये अत्याधुनिक अकेडमिक ब्लॉक तैयार करवाए है। ये दोनों 8 मंज़िला अकेडमिक ब्लॉक शानदार लैब्स, लेक्चर हॉल, फैकल्टी रूम, कॉन्फ़्रेंस रूम सहित विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। गुरुवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया।  तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि, सरकार में आने के बाद से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना हमेशा केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता रही है। हमने लगातार अपने यूनिवर्सिटीज को शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने का काम किया है। इसका नतीजा है कि, पिछले 8 सालों में हमारे दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में सीटों को संख्या 6,000 से बढ़कर 15,000 से अधिक हो गई है।  उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का उद्देश्य अपने संस्थानों में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट को शानदार विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया करवाना है। इस दिशा में डीटीयू में नवनिर्मित दोनों अकेडमिक ब्लॉक्स मिसाल साबित होंगे जहां हमारे स्टूडेंट्स को वो हर ज़रूरी सुविधाएँ मिलेंगी जो भविष्य में उन्हें अपने करियर को संवारने में मदद करेगी।  तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि, हमारे तकनीकी शिक्षा संस्थान रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करे। केजरीवाल सरकार उनके लिए कभी भी विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसों की कमी नहीं होने देगी।  बता दे कि डीटीयू में तैयार हुए दोनों नए अकेडमिक ब्लॉक बेसमेंट, ग्राउंड फ़्लोर सहित 8 मंज़िला है। यहाँ 36 शानदार लैब्स, 67 लेक्चर रूम/क्लास रूम, फैकल्टी रूम, कॉन्फ़्रेंस रूम जैसी सुविधाएँ मौजूद है। दोनों नए अकेडमिक ब्लॉक्स में एक समय में 5200 से अधिक छात्र क्लास ले सकेंगे। साथ ही ये अकेडमिक ब्लॉक ईको-फ्रेंडली भी है, जहां रूफ टॉप सोलर पैनल , मॉड्यूलर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी मौजूद साथ ही दोनों ब्लॉक को जोड़ने के लिए स्काई रैंप भी तैयार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button