Politics: घर बैठे एप से अपनी सीट बुक कर सकेंगे, बस में टिकट नहीं मिलेगा और खड़े होकर सफर की अनुमति नहीं होगी- अरविंद केजरीवाल
You will be able to book your seat through the app while sitting at home, you will not get ticket in the bus and you will not be allowed to travel while standing - Arvind Kejriwal

मिडिल व अपर मिडिल क्लास को निजी वाहन के बजाय लग्जरी बसों में सफर करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ये स्कीम लाई जा रही है- अरविंद केजरीवाल
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली जब मेट्रो आई थी, तब बहुत सारे मिडिल और अपर मिडिल क्लास के लोगों ने अपनी गाड़ियां छोड़कर मेट्रो से सफर करना शुरू कर दिया। लेकिन धीरे-धीरे मेट्रो में भीड़ बढ़ने लगी, तो लोग दोबारा अपने निजी वाहन पर आ गए। अब दिल्ली में बसों की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। बसों में अब बहुत ज्यादा भीड़ नहीं होती है। वहीं, अक्सर देखने में आता है कि बसों में अधिकतर लोअर मिडिल क्लास और इकोनॉमिक क्लास के लोग यात्रा करते हैं। मिडिल और अपर मिडिल क्लास को अपने निजी वाहनों छोड़कर बसों में सफर करने के लिए प्रेरित करने के लिए ये स्कीम लाई जा रही है। इसके तहत प्रीमियम बसों (लग्जरी बसें) के एग्रीगेटर्स को लाइसेंस दिए जाएंगे। एक लाइसेंस होल्डर कम से कम 25 लग्जरी बसें लेकर आएगा, जो दिल्ली की सड़कों पर चलेंगी।
स्कीम के तहत संचालित बसों के चलने और गंतव्य तक पहुंचने का समय निर्धारित होगा- अरविंद केजरीवाल
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ये लग्जरी बसें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी। बस में कम से कम 9 सीट होनी चाहिए। इन बसों में वाईफाई, जीपीएस, सीसीटीवी होगा। इन बसों में खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं होगी, हर एक को सीट मिलेगी। इन बसों में सीट डिजिटली बुक करानी होगी। एप पर जाकर कोई भी इन बसों में अपने लिए सीट बुक कर सकेगा। किराए का भुगतान केवल डिजिटल माध्यम से ही हो सकेगा। बस के अंदर टिकट नहीं मिलेगा। ये बस काफी आरामदेह और सुविधाजनक होगी। बस के चलने और गंतव्य तक पहुंचने का एक निश्चित समय होगा। हमें उम्मीद है कि इस स्कीम को शुरू होने के बाद बहुत सारे लोग अपने निजी वाहन छोड़कर इन लग्जरी बसों से सफर करेंगे। इससे दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी और वायु प्रदूषण भी कम होगा।