Crime: दो देशी पिस्तौल, एक एयरगन व 69 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
Accused arrested with two country made pistols, one air gun and 69 cartridges
हनुमानगढ़। डीएसटी व गोगामेडी थाना पुलिस की टीम ने दो देशी पिस्तौल, एक एयरगन व 69 कारतूस के साथ आरोपी जयपाल पुत्र चुनीराम निवासी भरवाना तहसील भादरा हनुमानगढ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी डॉ राजीव पचार ने बताया कि आगामी चुनाव के मध्य नजर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए आईजी रेंज के निर्देश पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की निरन्तरता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैक्टर नोहर व वृताधिकारी वृत भादरा के सुपरविजन मेंथानाधिकारी राधेश्याम मय जाब्ता मुल्जिम जयपाल को दो देशी पिस्तौल, एक एयरगन व 315 बोर के कुल 39 जिन्दा कारतूस, 32 बोर के कुल 27 जिन्दा कारतूस व 12 बोर के कुल 03 जिन्दा कारतूस सहित गिरफतार किया। जिस पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ भादरा प्रहलाद के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में एसएचओ राधेश्याम, एएसआई रणवीर सिह, हेड कांस्टेबल मदनलाल व कांस्टेबल नरसी राम, विक्रम, रोहताश महिला कांस्टेबल सरोज शामिल थी।
@rajasthanpolice