Crime: दुकान में घुस कर गोलीबारी की कोशिश – कोई अप्रिय घटना नहीं

Attempt to enter shop and open fire - no untoward incident

विनय महाजन हमारा मैट्रो  मुंबई :- मीरा भाइंदर वसइ विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले काशीमीरा पुलिस थाने की हद्द मे उस वक़्त दहशत का माहौल पैदा हो गया जब एक अंजान व्यक्ती ने केक शॉप मे घुस कर गोली चलाने लगा. लेकिन असफल रहा और मोका पाकर वहां से भाग निकला। खबर मिलते ही पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक संदीप कदम अपनी पुलिस टीम पर पहुंच गए और जांच मे जुट गए।
बता दे काशीमीरा इलाके मे स्थित सनराईज होटल के करीब इंटरनेशनल केक बेकिंग की दुकान के बाहर आकर कुछ पल खड़ा रह कर फिर दुकान में दाखिल हो गया और बैग मे से पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी लेकिन किस्मत अच्छी थी कि पिस्तौल का लॉक ना खुलने पर आरोपी अंजाम देने मे नाकाम रहा।
उप आयुक्त जयंत बजबळे, सहायक उप आयुक्त अमोल मांडवे, महेश तरडे, ने वरिष्ट पुलिस निरीक्षक संदीप कदम ने अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंच कर निरीक्षण किया लेकिन किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटीं।

Related Articles

Back to top button