Delhi: मेगा पीटीएम में दिल्ली सरकार के स्कूल के लिए पैरेंट्स का विश्वास देख, भरोसा कि हम सही दिशा में काम कर रहे है-शिक्षा मंत्री आतिशी

Seeing the trust of parents for Delhi government school in Mega PTM, we are confident that we are working in the right direction - Education Minister Atishi.

केजरीवाल सरकार व एमसीडी के सभी स्कूलों में शुक्रवार को उत्सव के रूप में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। स्कूलों में आयोजित मेगा पीटीएम में पेरेंट्स जबरदस्त उत्साह के साथ शामिल हुए| पहली बार मेगा पीटीएम का आयोजन दो दिनों के लिए किया जा रहा है ताकि जो पैरेंट्स किसी कारणवश शुक्रवार को स्कूल न आ पाए वो शनिवार को स्कूल आ सके। पहले ही दिन बड़ी संख्या में पैरेंट्स ने पीटीएम में भाग लिया। एक तरफ दिल्ली सरकर के स्कूलों में पेरेंट्स का कॉन्फिडेंस और उनके चेहरे की खुशी ये साबित कर रही थी कि इन स्कूलों में उनके बच्चों के भविष्य की शानदार नींव डाली जा रही है और बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है। तो दूसरी तरह एमसीडी के स्कूलों में पेरेंट्स इस विश्वास के साथ आए थे कि अब दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह एमसीडी में भी उनके बच्चों के स्कूल शानदार बनेंगे और उन्हें बेहतरीन शिक्षा मिल सकेगी|  मेगा पीटीएम के मौक़े पर शिक्षामंत्री आतिशी व डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने वीर सावरकर सर्वोदय विद्यालय, कालकाजी व नगर निगम प्राथमिक विद्यालय, गोविन्दपुरी में आयोजित हो रहे पीटीएम में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों के साथ बातचीत की|  इस मौके पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि, बच्चों की कामयाबी में उनके अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में अभिभावकों का ही दिन है। आज और कल दिल्ली सरकार और नगर निगम के सभी स्कूलों में मेगा-पीटीएम का आयोजन हो रहा है। सभी अभिभावकों से मेरी गुज़ारिश है कि हमेशा की तरह आज भी आप अपने बच्चों के साथ उनके स्कूल में आएँ, बच्चों की प्रगति पर टीचर्स से बात करें और भविष्य के लिए कैसे और बेहतर कर सकते हैं उस पर खुलकर चर्चा करें। हमने मिलकर यहाँ तक का सफ़र तय किया है, आगे भी ऐसे ही मिलकर काम करेंगे।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा की, आज दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेगा पीटीएम में पैरेंट्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है| शिक्षकों से बच्चो के लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाता है और उन्हें बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बनाने में मदद करता है|

Related Articles

Back to top button