Crime: नाबालिग बच्ची को भगाने वाले अभियुक्त को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Noida Police arrested the accused who chased away a minor girl
नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वाछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर 16 साल की नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया तथा पीड़िता के बयान के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
दिनांक 04.08.23 को वादी द्वारा थाना सैक्टर 63 आकर सूचना दी गयी कि वादी की नाबालिग लड़की उम्र 16 वर्ष घर से बिना बताये चली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63 पर मु0अ0स0 356/2023 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिसमें थाना सैक्टर 63 की पुलिस द्वारा सर्विलांस सैल से सम्पर्क कर मुकदमा उपरोक्त की पीड़िता को दिनांक 09.10.2023 को बरामद किया गया तथा पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 323/376/506/344 भादवि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा पीड़िता के बयान के आधार पर उसके पड़ोस में किराये पर रहने वाला मनोज सैनी पुत्र छोटेलाल सिंह नि0 विशनपुरा थाना मांझागढ जिला गोपालगंज बिहार उम्र 25 वर्ष हाल पता बबिता कालोनी बहलोलपुर थाना सैक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्धगर नाम का व्यक्ति पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था तथा अभियुक्त मनोज साहनी उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया आज दिनांक 12.10.2023 को अभियुक्त मनोज सैनी पुत्र छोटेलाल सिंह नि0 उपरोक्त को एस.जे.एम कट थाना सैक्टर 63 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।