Noida: विश्व मानक दिवस पर सलाम नमस्ते में कार्यक्रम
Program in Salaam Namaste on World Standards Day
आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में विश्व मानक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड (बीआईएस), नोएडा के ग्रेजुएट इंजीनियर जागृति तिवारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। वहीं कार्यक्रम के दौरान भारतीय मानकों एवं उपभोक्ता संरक्षण पर जागरूकता का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के दौरान सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में यूथ कनेक्ट कैंपेन के अंतर्गत संस्थान के 35 छात्रों को मानक मित्र के रूप में चयनित किया गया। संस्थान के सभी चयनित छात्र मानक मित्र के रूप में जिला गौतमबुद्ध नगर के उपभोक्ता के साथ कैम्पने में हिस्सा लेगें। वहीं कैम्पेन के दौरान बीआईएस केयर एप, उपभोक्ता जागरूकता एवं शिकायत निवारण से जुड़े तथ्य एवं मिथक की चर्चा करेंगे।
वहीं जागृति तिवारी ने कहा कि रेडियो सलाम नमस्ते के माध्यम से आज आईएमएस नोएडा के छात्रों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मानकों की प्रस्तुति, अच्छे स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए सतत विकास लक्ष्यों को शामिल करते हुए एक बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के साथ-साथ भारतीय मानकों और उपभोक्ता संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।