Rajasthan : नाबालिक बच्चे की हत्या का खुलासा : मां की हत्या में जेल में बंद आरोपी के भाई ने ही लाठी से वार कर की थी हत्या, मुम्बई से गिरफ्तार

Rajasthan : Murder of minor child revealed: Accused in jail for murder of mother Brother had murdered him by hitting him with a stick, arrested from Mumbai

थाना खेरोदा इलाके में राणीडूंगला गांव के कुएं में गांव के ही अनाथ नाबालिग अशोक रावत की हत्या कर लाश कट्टे में डाल फेंकने
के आरोपी भीमा उर्फ भीमराज पुत्र बाबरु निवासी राणीडूंगला को पुलिस ने मुंबई के वसई इलाके से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व मृतक रिश्ते में चचेरे भाई है। आरोपी के सगे भाई ने करीब डेढ़ साल पहले मृतक नाबालिक की मां की हत्या की थी। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 24 सितंबर को थाना खेरोदा क्षेत्र के पीपली फला राणीडूंगला गांव के एक कुएं में गांव से तीन चार दिन से लापता नाबालिग अशोक की सड़ी गली लाश मिली थी। जांच में सामने आया कि अशोक के पिता नानालाल की तीन-चार साल पहले बीमारी से मौत हो गई  थी और मां कैलाशी मीणा की भी फरवरी 2022 में भतीजे भूरालाल ने हत्या कर दी थी। उस मामले में आरोपी भूरालाल अभी तक जेल में बंद है।

मृतक नाबालिक अशोक के परिजनों ने शक के आधार पर भीमा उर्फ भीमराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी यादव द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी डॉ प्रियंका व सीओ रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ धनपत सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी भीमराज को मुंबई के वसई इलाके से बुधवार को डिटेन कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 20 सितंबर की दोपहर 3:00 बजे
वह गांव के ही भजे सिंह मीणा के घर से पीटता हुआ चचेरे भाई अशोक को घर लाया। घर आने के बाद अशोक जंगल में चर रहे बैलों की रखवाली को गया,लेकिन बैलों को वहीं छोड़कर खेलता हुआ अकेला घर आ गया। शराब के नशे में गुस्से में आकर उसने घर में पड़े लट्ठ से अशोक के सिर, मुंह व हाथ-पैर पर ताबड़तोड़ वार किये। सिर में गंभीर चोट लगने से अशोक की मौत हो जाने के कारण गांव
वालों के डर से उसने प्लास्टिक के कट्टे में लाश डाली। अंधेरा होते ही कट्टे को पत्थर से बांधकर लूडो वाले कुएं में फेक मुंबई भाग गया। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया।

@PoliceRajasthan @PoliceRajasthan @policerajasthan

Related Articles

Back to top button