Delhi : मां कालिका सहयोग समिति के सानिध्य में हुई भूमि पूजन पहुंची आतिशी (Atishi)

Delhi : Atishi Sharma reached Bhoomi Pujan under the guidance of Maa Kalika Sahayog Samiti.

नीरज पांडेय नई दिल्ली। नई दिल्ली के गोविंदपुरी मैट्रो स्टेशन के निकट नगर निगम पार्क में चौपाई रामलीला हेतु भूमि पूजन का आयोजन मां कालिका सहयोग समिति द्वारा आयोजित किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश के शिक्षा मंत्री आतिशी रही।  शिक्षा मंत्री आतिशी जी ने संवाददाता द्वारा पूछे गये सवालों पर कुछ भी बोलने से म ना कर दिया।
जगतार सिंह सिद्दू ने बताया कि हमारा हिन्दुस्तान एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इस तरह के प्रोग्राम हमारे देश में होते रहने चाहिए। हमारे प्रभु श्री राम में सभी की बहुत आस्था है और इस पर्व को हर साल मनाया जाता है , इसमें बुराई पर अच्छाई की जीत होती है और इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए हम सब भाई बहनों का पूरा प्रयास रहेगा। इस अवसर पर पंडित द्वारा मंत्रोचार के साथ विधवत भूमि पूजन हुआ उसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी लोगों ने प्रसाद गृहण किया।
इस अवसर पर जगतार सिंह, अमरीक गिल, अजय कुमार सिंह, दीपिका सिंह, उषा राजपुत, सुनील राणा, रेखा बस्सी,
वंदना सिन्हा, शिवानी चौहान, अरुण कुमार चौहान, सुमित महाजन, रोशन चौहान, अनिल कटारिया, विजय शेरयार, मनोज वालिया, अरविंद  विधूड़ी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button