Mumbai: संत निरंकारी मिशन द्वाराआयोजित

Organized by Sant Nirankari Mission

विनय महाजन मुंबई :- निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन सिखलाई के अनुसार मानवता एवं विश्वबंधुत्व के आध्यात्मिक कार्यों के साथ साथ स्वास्थ्य, समृद्धी एवं सशक्तीकरण का लक्ष्य लेकर निरंतर विभिन्न सामाजिक सेवाओं में अपना योगदान देने वाले संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 17 दिसंबर को संत निरंकारी सत्संग भवन, गणेश मूर्ती नगर, कफ़ परेड, कुलाबा में आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर में 408 नागरिक लाभान्वित हुए |
गणेश मूर्ती नगर एक झुग्गी झोपड़ीयों का इलाका है और यहां के कई नागरिक आर्थिक दुर्बलता के कारण अपनी स्वास्थ्य जाँच नहीं कर पाते। इन जरुरतमंद नागरिकों को अपने स्वास्थ्य की मुफ्त में जाँच करने की सुविधा इस शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराई गई जिसका लाभ बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा उठाया गया।
इस शिविर में सामान्य स्वास्थ्य चिकित्सा के अतिरिक्त वक्ष जाँच, मधूमेह, बालरोग, अस्थिव्यंग, फिजिओथेरपी, स्त्रीरोग, गर्भाशय कर्क रोग, ह़दय रोग, दंत परीक्षण एवं नेत्र चिकित्सा इत्यादि स्वास्थ्य सम्बन्धि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने नागरिकों की जाँच करते हुए उन्हें उचित उपचारों के साथ साथ स्वास्थ्य विषयक आवश्यक मार्गदर्शन किया |
इस शिविर का उद्घाटन डॉ.दर्शन सिंह कोऑर्डिनेटर, प्रचार-प्रसार, मुंबई एवं महाराष्ट्र इनके करकमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन ‘नर सेवा-नारायण पूजा’ एवं अपनत्व के भाव से मानवता की सेवा में निरंतर अपना योगदान दे रहा है और उन्हीं भावनाओं के साथ मिशन द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के माध्यम से स्थानीय सज्जनों के जीवन में तन से स्वास्थ एवं मन से निर्मलता का भाव स्थापित हो, यही शुभकामना है।
शिविर को शिष्टाचार भेंट करने वालों में शिवसेना उपनेता  राजकुमार बाफना, पूर्व नगर सेवक मकरंद नार्वेकर एवं शपूरन दोशी आदि गणमान्य व्यक्तियों का समावेश था |
संत निरंकारी मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक श्री हाकिम सिंह ने स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों सहयोग से इस शिविर का सफल आयोजन किया

Related Articles

Back to top button