अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर आशा ग्राम में रक्तदान शिविर 8 मई को
✍️दैनिक हमारा मैट्रो, बड़वानी
अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के अवसर पर अर्थात् 8 मई रविवार को आशा ग्राम ट्रस्ट बड़वानी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बड़वानी के द्वारा किया जा रहा है । कलेक्टर एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष शिवराजसिंह वर्मा ने आमजनों से अपील कि है कि वे जीवनरक्षा के महत्वपूर्ण घटक रक्त का समुचित संग्रहण ब्लड बैंक में बनाये रखने के लिए शिविर में सहभागी बने एवं रक्तदान अवश्य करे।
एसडीएम एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव घनश्याम धनगर ने बताया की सिकलसेल के मरीजों को तुरंत रक्त उपलब्ध कराने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि अपना रक्तदान कर, किसी का जीवन बचाने में सहयोग प्रदान करें। शिविर में आने वाले रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।