सिद्धू मूसेवाला के करीबी ट्रांसपोर्टर के घर फायरिंग, Lawrence Bishnoi के नाम पर 30 लाख फिराैती
मानसा : विश्व प्रसिद्ध पंजाबी गायक स्व. सिद्धू मूसेवाला के करीबी परगट सिंह के घर पर फायरिंग की गई। इसके बाद विदेशी नंबर से Lawrence Bishnoi के नाम पर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। परगट सिंह एक ट्रांसपोर्टर है और सिद्धू मूसेवाला का करीबी था। वह और उसके बच्चे सिद्धू मूसेवाला के एक गीत मेरा नाम में नजर आए थे। घटना रात करीब 2.30 बजे की है जबकि बाइक सवारों ने परगट सिंह के मानसा स्थित घर पर गोलियां चलाईं जोकि गेट पर लगीं। बाइक सवार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जोकि वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इसके बाद परगट सिंह के नंबर पर विदेशी नंबर से फोन आया लेकिन परगट ने फोन नहीं उठाया परंतु बाद में उसको मैसेज भेजकर धमकी दी गई।