United Kisan Morcha 20 जनवरी को देशभर में करेगा सांसदों का घेराव

चंडीगढ़ । शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान नेता सरवण सिंह पंधेर के बाद अब United Kisan Morcha (एसकेएम) ने भी अपने अलग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। एसकेएम ने कहा कि आगामी 20 जनवरी को देशभर में सभी सांसदों का घेराव किया जाएगा।
मोर्चा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य संबंधित मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे और विधानसभा में किसान-विरोधी, संघ-विरोधी राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति रूपरेखा (एनपीएफएएम) को खारिज करने का प्रस्ताव पारित करने तथा केंद्र सरकार से इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग करने का आग्रह करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किसान संगठनों से तत्काल चर्चा करने तथा डल्लेवाल की जान बचाने की मांग करेंगे।
एसकेएम 20 जनवरी को सांसदों के आवास और कार्यालय के सामने धरना देगा। उनसे प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने का आग्रह करेगा। एसकेएम ने गांवों में किसान रैलियां/मशाल जुलूस के साथ-साथ सप्ताह भर चलने वाले अभियान चलाने का भी आह्वान किया है। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने निर्णय लिया है कि कर्मचारी भी किसानों की मांगों के समर्थन में 26 जनवरी को ट्रैक्टर/वाहन/मोटरसाइकिल परेड में शामिल होंगे। इस बीच खनौरी में जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन शुक्रवार को 53वें दिन में प्रवेश कर गया।

Related Articles

Back to top button