एमपी में मचा सियासी घमासान, दो कद्दावर नेता आए आमने-सामने
मध्यप्रदेश की सियासत का पारा उस वक्त उफान पर आ गया है। जिस वक्त दो कद्दावर नेता आमने-सामने आ गए। कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी। इस दौरान प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल आमने-सामने आ गए।
क्यों आमने-सामने आए दोनों नेता
बैठक के दौरान अजय सिंह राहुल ने कहा कि जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं। एक की नियुक्ति के बाद दूसरे प्रभारी आ गए। इसके बाद उन्होंने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा करके पूछा- बताओ भैया अध्यक्ष जी प्रभारी पर प्रभारी आ रहे हैं या नहीं? इस बात का जवाब देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि जिले का प्रभारी तो एक ही रहेगा। राहुल भैया आपको सिस्टम ब्रेक करना है तो संविधान में बदलाव करना पड़ेगा। इस पर अजय सिंह राहुल ने कहा कि संविधान में बदलाव हो या न हो लेकिन जिले में एक प्रभारी हो। यह न हो कि एक आया और फिर दूसरा प्रभारी आ गया और कहे कि वह काम नहीं कर पा रहा था।