SBI लॉन्च करेगी हर घर लखपति योजना, जानिए स्कीम पर कितना मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय की तरफ से ज्यादा से ज्यादा जमा राशि जुटाने के निर्देश के बाद एसबीआई ने शुक्रवार को दो नई जमा स्कीमों को लॉन्च करने का एलान किया है। इसमें एक ‘हर घर लखपति.’ नाम से शुरू की गई आवर्ति जमा योजना है जिसमें ग्राहक किसी खास लक्ष्य के हिसाब से एक लाख रुपये या इससे मल्टीपल राशि (दो लाख, तीन लाख, चार लाख आदि) जमा करा सकते हैं।
इसके अलावा 80 वर्ष आयु वर्ग के बुजुर्ग ग्राहकों के लिए एक नई सावधि जमा स्कीम भी शुरू की गई है। इसे “एसबीआइ पैट्रोन्स” नाम से लॉन्च किया गया है। वैसे देर शाम तक एसबीआई ने यह नहीं बताया था कि इन दोनों स्कीम पर ब्याज की दर क्या होगी और ग्राहकों को इसके तहत किस तरह के फायदे दिए जाएंगे। इस बारे में पूछने पर बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि स्कीम की विस्तृत जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी।
तीन वर्ष की होगी हर घर लखपति योजना
वैसे हर घर लखपति योजना की अवधि तीन वर्ष होगी और इस पर सामान्य ब्याज दर की ही अदाएगी की जाएगी। एसबीआई तीन से पांच वर्ष से ज्यादा अवधि की आवर्ति जमा योजना पर 6.75 फीसद का ब्याज देता है जबकि बुजुर्गों के लिए इस अवधि पर 7.25 फीसद का ब्याज दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button