Cyber Crime News: 56 लाख रुपये की हाइटेक साइबर ठगी में शामिल शातिर ठग गिरफ्तार, लम्बे समय से था वांछित
A cunning thug involved in a high-tech cyber fraud of Rs 56 lakh has been arrested. He was wanted for a long time.
कोटा शहर पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 56 लाख रुपए की हाईटेक साइबर ठगी के मामले में शातिर जालसाज सोहेल खान उर्फ सोहेल खान पुत्र अहमद खान (22) निवासी 6डी15 विस्तार योजना विज्ञान नगर कोटा को गिरफ्तार कर एक मोबाइल व ठगी की राशि 15 हजार रुपए जब्त की है।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि डीसीएम से रिटायर्ड प्रदीप कुमार निवासी रंगवाड़ी थाना महावीर नगर ने 7 फरवरी को साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी कि जनवरी माह में उसका व्हाट्सएप नंबर अज्ञात नंबरों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। जिसमें ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग को लेकर एक मैसेज आया। इसके बाद उसे झांसे में लेकर गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन ALPAXIS- PRO डाउनलोड करवाया गया और अकाउंट बनाया गया।
जिसमें उसे ट्रेडिंग करने के लिए कहा गया, उनके झांसे में आकर उसने 19 जनवरी 2024 से 06 फरवरी तक अपने विभिन्न खातों से करीब 56 लाख रुपए जालसाजों द्वारा बनाए गए खाते में जमा करा दिए। इसके बाद भी उससे और पैसे मांगे गए तथा ऑनलाइन साइबर ठगी का संदेह हुआ। जब उसने उक्त एप से निवेश की राशि निकलवानी चाही तो नहीं निकली।
इसके बाद जब उसने अपने पैसे के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो जालसाज 11.30 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट पर साइबर थाना कोटा शहर में आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी दिलीप सैनी के निर्देशन में एसएचओ साइबर थाना आरपीएस के नेतृत्व में निरीक्षक सतीश चंद की विशेष टीम गठित की गई।
Read more: IMS institute News: आईएमएस में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
गठित विशेष टीम ने आरोपी द्वारा साइबर ठगी में उपयोग किए गए बैंक खातों, मोबाइल नंबरों का रिकॉर्ड प्राप्त किया तथा आरोपी सोहेल खान उर्फ सोहिल खान को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से साइबर ठगी की घटनाओं के संबंध में गहनता से जांच की गई तो पता चला कि परिवादी प्रदीप कुमार से साइबर ठगी की राशि आरोपी सोहेल खान के बैंक खाते में जमा हुई है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया तथा साइबर ठगी की राशि व वारदात में शामिल अन्य साइबर ठगों के संबंध में पूछताछ जारी है। देश के विभिन्न राज्यों में आरोपी सोहेल खान के बैंक खाते के खिलाफ साइबर पोर्टल पर साइबर धोखाधड़ी की कुल 45 शिकायतें दर्ज हैं।




