Political: मोदी ने पूरे विश्व में हिंदुओं को सशक्त और शक्तिशाली बनाया — चंदेल

Modi has made Hindus strong and powerful all over the world --- Chandel

सनातनी हिंदू धर्म के वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुजी राजू चंदेल ने कहा कि देश के हिंदुओं को एकजुट होना होगा, अगर हिंदू इसी तरह बंटे रहे तो मुगलों के वंशजों द्वारा उनकी हत्या कर दी जाएगी और हिंदुओं का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा श्री चंदेल ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे एक सच्चे सनातनी हिंदू थे जिन्होंने जीवन भर हमेशा हिंदुओं को मजबूत करने का बीड़ा उठाया, लेकिन आज की शिवसेना हिंदुत्व के मार्ग से भटक गई है, जिसके कारण महाराष्ट्र में हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में है। आज की शिवसेना बखफ बोर्ड का समर्थन करती है, जिससे महाराष्ट्र समेत देश के हिंदू सदमे में हैं और उनका शिवसेना से विश्वास उठ गया है। श्री चंदेल ने कहा कि देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के और विदेश में रह रहे तमाम हिंदुओं को मजबूत व शक्तिशाली आत्मनिर्भर बनाया है आज विश्व भर में रहने वाले हिंदू अपने आप को एक मजबूत व शक्तिशाली मन कर चलते हैं यह सब देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री की वजह से हुआ है श्री चंदेल ने कहा कि महाराष्ट्र के सभी सनातनी हिंदू और मराठी हिंदू एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की जीत का समर्थन करेंगे, क्योंकि आज की शिवसेना बाला साहब ठाकरे की विचारधारा को छोड़कर इस्लाम और जिहादियों को बढ़ावा दे रही है। श्री चंदेल ने कहा कि देश भर के सभी सनातनी हिंदुओं को समझना चाहिए और ऐसी पार्टियों को वोट नहीं देना चाहिए जो हिंदुओं को खत्म करने पर तुली हैं। हिंदुओं की रक्षा करने वाली एकमात्र पार्टी भारतीय जनता पार्टी है, जबकि शिवसेना बखफ बोर्ड का समर्थन करके कांग्रेस के हाथों की कठपुतली बन गई है।श्री चंदेल ने कहा कि आज की शिवसेना पार्टी के इन कृत्यों को देखकर हमारे परम पूज्य बाला साहब ठाकरे की आत्मा स्वर्ग से बहुत दुखी होगी कि जिस पार्टी की उन्होंने स्थापना की थी, वह हिंदुत्व के मार्ग से भटक गई है और जिहादियों के साथ खड़ी है।

Related Articles

Back to top button