Business: जियो की ‘इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट’ स्वंय बना देगी बिल

Jio's 'intelligent shopping cart' will automatically generate the bill

अब आपको किराना दुकानों में बिल के लिए लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा और ऐसा होगा शॉपिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से। जियो का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस शॉपिंग कार्ट अपने आप खरीदारी का बिल बना देगा। रिलायंस जियो ने इस तकनीक का प्रदर्शन इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में किया है। इसका इस्तेमाल भी बेहद आसान है। स्टोर में मौजूद इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट सीधे बिलिंग डेस्क से जुड़ेंगे। ग्राहक कार्ट में जो भी सामान रखेगा, कार्ट पर लगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे और स्कैनर उस सामान को कैप्चर कर बिलिंग डेस्क को भेज देंगे और उत्पाद की कीमत डेटाबेस से हटाकर बिल में जोड़ दी जाएगी। अगर ग्राहक शॉपिंग कार्ट में जोड़े गए उत्पाद को गलती से हटा देता है तो उस उत्पाद की कीमत बिल से तुरंत हटा दी जाएगी। बिलिंग डेस्क ग्राहक के कार्ट का क्यूआर कोड स्कैन कर लेगा छोटे दुकानदारों के इलेक्ट्रॉनिक तराजू को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ा जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर मूंग की दाल रखने पर यह न सिर्फ दाल का वजन करेगा बल्कि इस पर लगे कैमरे के जरिए उसकी पहचान भी कर लेगा। यानी इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर किसी भी तरह का उत्पाद रखते ही उसकी माप और कीमत तुरंत पता चल जाएगी। तराजू के सामने शॉपिंग कार्ट की तरह एक एरिया मार्क होगा जिसमें रखते ही पैक किए गए उत्पाद की कीमत भी बिल में जुड़ जाएगी।

Related Articles

Back to top button