Politics: दिल्ली के विकास में आम आदमी पार्टी सरकार की रुचि नहीं : विजेंद्र गुप्ता
Aam Aadmi Party government is not interested in the development of Delhi: Vijender Gupta
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उसके नुमाइंदों को दिल्ली के विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं है। उन्होंने दिल्ली को सिंगापुर, लंदन और पेरिस जैसा बनाने का नारा देकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि न तो आम आदमी पार्टी और न ही इस पार्टी के विधायकों को दिल्ली के विकास कार्यों में रुचि है। उन्होंने दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग द्वारा आरटीआई के जरिए उपलब्ध कराई गई जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता को भरोसेमंद सुविधाएं देने का वादा करने वाली पार्टी के विधायक अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवंटित पूरी राशि खर्च नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र के विकास पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया है। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से ‘आप’ विधायक पवन शर्मा और शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यक्रम पर आवंटित 4 करोड़ रुपये की विधायक निधि में से एक रुपया भी खर्च नहीं किया। इसी प्रकार, देवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रकाश जारवाल ने विकास कार्यों पर मात्र 19.36 लाख रुपये और ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने विकास कार्यों पर मात्र 1.17 करोड़ रुपये खर्च किए।