Noida: आईएमएस में डांडिया उत्सव का आयोजन
Dandiya festival organized at IMS
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में चार दिवसीय डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ। बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने परंपरागत परिधान में सजकर गरबा खेला। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। संस्थान परिसर में यह कार्यक्रम मंगलवार से शुक्रवार तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा मकसद छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति से भी जोड़े रखना है। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से छात्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ता है, साथ ही वे टीम भावना और नेतृत्व कौशल को भी सीखते हैं। आज का कार्यक्रम आपसी भाईचारा बढ़ाने, बुराईयों को दूर कर एकता की मिसाल कायम करने, छात्रों के बीच शांति, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सौहार्द के लिए आयोजन किया गया।
संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में आईएमएस के स्टॉफ, फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान गीत, संगीत और नृत्य से सबका मन मोहा। फिल्मी धुन और गीत से सजी डांडिया उत्सव में आयुष, वंशिका, मृदुल, लक्ष्य, यशिका, काजल, महक, दिव्या, अनन्या एवं कनिष्का ने अपनी मंत्रमुग्ध अदाओं से तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान डांडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया। वहीं आईएमएस थिएटर क्लब के सदस्यों ने डांडिया उत्सव के दौरान देवी नौ रूपों की महिमा को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अंजली और अंशिका ने भी अपने मनमोहक अदाओं से दर्शकों का दिल जीता।