Bollywood: राजकुमार राव और तृप्ति स्टारर फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” पर हुआ विवाद
Controversy erupted over Rajkumar Rao and Tripti starrer film "Vicky Vidya's that video"
मुंबई (अनिल बेदाग): राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म की कहानी को लेकर अमित गुप्ता ने अपने वकील के जरिए निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी भेजा है। बॉलीवुड के जाने-माने लेखक अमित गुप्ता ने इस फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित गुप्ता ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर देखा तो वे चौंक गए क्योंकि इसका सेंट्रल कॉन्सेप्ट उन्होंने ही लिखा है।
उन्होंने काफी समय पहले स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) में एक लेखक के तौर पर इस कहानी को रजिस्टर कराया था। इसीलिए हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के सभी निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब डीवीडी खो जाती है, इससे उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है और फिर कॉमेडी क्रिएट होती है। अमित गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने कहानी का बेसिक स्ट्रक्चर लिखा था, जिसे स्क्रीन राइटर एसोसिएशन में रजिस्टर भी कराया गया है। अब उसी आइडिया पर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बनाई गई है। यह कॉपीराइट उल्लंघन का मामला है और मैंने निर्माताओं के खिलाफ नोटिस भेजा है। अमित गुप्ता के नोटिस के जवाब में उन्होंने जो रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी है, वह अमित गुप्ता की रजिस्ट्रेशन की तारीख के बाद की है। इससे साबित होता है कि अमित गुप्ता का दावा सही है। आपको बता दें कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है और डायरेक्टर के तौर पर भी उनका नाम रजिस्टर है। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होने जा रही है। 90 के दशक पर आधारित फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं। अमित गुप्ता को पूरा भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा और इस फिल्म के कहानीकार के तौर पर उनका नाम दर्ज होगा।