Delhi: चाणक्यपुरी में बीएमडब्ल्यू ने एक अन्य कार को टक्कर मारी, चार लोग घायल
BMW collides with another car in Chanakyapuri, four injured
नई दिल्ली, 14 सितंबर (वेब वार्ता)। मध्य दिल्ली में बीएमडब्ल्यू समेत दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार देर रात करीब 1.27 बजे चाणक्यपुरी में साइमन बोलिवर मार्ग के पास हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीली बीएमडब्ल्यू कार और सफेद हुंडई क्रेटा के बीच टक्कर की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने के कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि क्रेटा कार का चालक अंकित (21) और कार मालिक चांद कुब्बा (31) धौला कुआं होते हुए करोल बाग आ रहे थे। कुब्बा गुरुग्राम का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि बीएमडब्ल्यू में सवार लोगों की पहचान वासु गर्ग (18) और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर निवासी राम नरेश (58) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि अपराध जांच दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए। अंकित के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) और 125 ए (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।