Entertainment: सपना चौधरी के जीवन पर फिल्म बनायेंगे महेश भट्ट
Mahesh Bhatt to make a film on Sapna Chaudhary's life
मुंबई, 04 सितंबर (वेब वार्ता)। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट हरियाणवी लोक कलाकार और मशहूर डांसर सपना चौधरी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। महेश भट्ट, विनय भारद्वाज के साथ मिलकर सपना चौधरी की अनूठी और प्रेरक कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। मैडम सपना नाम की इस फिल्म का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियो के बैनर तले किया जाएगा। महेश भट्ट इस फिल्म में सपना चौधरी के डांस, गायकी और जीवन संघर्ष को दिखाएंगे। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि फिल्म में सपना चौधरी का रोल कौन सी अभिनेत्री निभाएगी। इस फिल्म में दर्शकों को सपना चौधरी का हरियाणा में डांस से लेकर रेड कार्पेट तक का सफर देखने को मिलेगा। महेश भट्ट ने कहा, सपना चौधरी की कहानी सिर्फ एक महिला की जीत नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की बदलती सोच और मानसिकता का प्रतीक भी है। यह फिल्म हर उस महिला को समर्पित है, जो अपनी पहचान बनाने का माद्दा रखती फिल्म में स्थानीय नृत्य और उसकी दुनिया को भी करीब से दिखाया जाएगा।