Jammu: जम्मू से अमरनाथ श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना
New batch of Amarnath pilgrims leaves from Jammu
जम्मू, 09 अगस्त (वेब वार्ता)। शुक्रवार को जम्मू के यात्री निवास आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर स्थित श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 398 तीर्थयात्री और पुंछ जिले में स्थित बूढ़ा अमरनाथ के लिए 733 तीर्थयात्री रवाना हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 14 बसों के बेड़े में 398 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से श्री अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 17 वाहनों में सवार होकर तीर्थयात्रियों का जत्था बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। श्री अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा इस साल रिकॉर्ड पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई है। तीर्थयात्रा का समापन 19 अगस्त को रक्षा बंधन (श्रावण पूर्णिमा) के दिन होगा।