Uttarakhand: बदरीनाथ दर्शन कर वापस आते दंपत्ति का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पति की मृत्यु, पत्नी घायल
Vehicle of couple returning from Badrinath Darshan crashes, husband dies, wife injured
उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्री विशाल दर्शन से लौट रहे नागपुर निवासी दम्पति का वाहन शनिवार को अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन से उछलकर खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई, जबकि पत्नी को सुरक्षित हालत में होटल भेजा गया है। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 06:45 बजे जिला नियंत्रण कक्ष चमोली को सूचना मिली कि एक वाहन संख्या एमएच 31 सीएम 6183 बद्रीनाथ से चमोली आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम उपनिरीक्षक कुलदीपक पांडे के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। उक्त वाहन में एक दम्पति सवार था, जो बद्रीनाथ से चमोली आ रहे थे, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर आधा खाई की ओर लटक गया।
अचानक झटका लगने से चालक अनूप (30) पुत्र पुरुषोत्तम निवासी नागपुर महाराष्ट्र उछलकर खाई में जा गिरा, जबकि उसकी पत्नी तृप्ति अनु हृदय पत्नी अनूप कार में ही फंसी रही। कार में फंसी युवती को पुलिस व स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकालकर पास के होटल में भेज दिया तथा युवक की तलाश शुरू कर दी गई। लेकिन युवक नहीं मिल सका। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सघन तलाशी अभियान चलाया तथा घटनास्थल से करीब 300 मीटर नीचे नदी किनारे युवक अनूप का शव बरामद किया। टीम ने कड़ी मेहनत कर शव को रस्सी व बॉडी बैग के सहारे ऊपर मुख्य सड़क तक लाकर जिला पुलिस को सौंप दिया।