Crime: बाड़मेर जिले में थाना धनाउ पुलिस की कार्रवाई, सांचौर जिले से है 10 हजार का इनामी, एक देशी कट्टा व चोरी की लग्जरी क्रेटा कार जब्त

Action of Dhanau Police Station in Barmer District, 10 thousand bounty from Sanchore district, one country-made pistol and stolen

जयपुर/बाड़मेर, 25 जुलाई। बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 2 माह से फरार चल रहे थाना स्तरीय टॉप टेन में वांछित आरोपी वागा राम जाट पुत्र जोगाराम (28) निवासी पनोनियों का तला थाना चौहटन वर्तमान में मुंगेरिया थाना शिव को गिरफ्तार किया है। सांचौर जिले में एनडीपीएस एक्ट के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी पर ₹10 हजार का इनाम घोषित है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 23 मई को चौहटन थाना पुलिस ने डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त किया था। जिसमें आरोपी वागा राम जाट वांछित चल रहा था। वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ कृतिका यादव के सुपरविजन व थानाधिकारी धनाऊ गोविंद राम के नेतृत्व में आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई।

टीम ने मुखबिर से सूचना के आधार पर आरोपी का पता लगाया तथा सरहदी बाछड़ाऊ से करीब 10 से 12 किलोमीटर तक लग्जरी कार क्रेटा का पीछा किया तथा घेरकर आरोपी वागा राम को पकड़ लिया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद की गई, आरोपी के पास मिली लग्जरी कार भी चोरी की पाई गई। कार व हथियार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वागा राम धनाऊ थाने का टॉप 10 वांछित अपराधी है तथा सांचौर जिले के पुलिस थाना झाब से एनडीपीएस एक्ट में 2 साल से फरार होने के कारण जिला पुलिस द्वारा उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी में कांस्टेबल जेसाराम व चतुराराम की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button