Jodhpur : अमेरिकी प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित होकर जोधपुर पहुँचने पर आचार्य लोकेश के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन।
Organizing a civic felicitation ceremony in honour of Acharya Lokesh on his arrival in Jodhpur after being honoured with the US Presidential Award.
जोधपुर/दिल्ली 26.05.24: अमेरिकी प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित होने के बाद पहली बार जोधपुर आगमन पर माड़वाड़ राजस्थान की माटी के सपूत जैन आचार्य लोकेश के सम्मान में भंसाली भवन में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ।इस अवसर पर जोधपुर शहर के लोकप्रिय विधायक श्री अतुल भंसाली, जोधपुर के पूर्व मेयर श्री रामेश्वर दाधीच के साथ शहर की एक दर्जन से अधिक संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधियों ने विश्व शांति दूत आचार्य लोकशजी का शाल्यार्पण एवं माल्यार्पण के द्वारा अभिनंदन किया।
अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक विश्व शांति दूत आचार्य लोकेशजी ने इस अवसर पर कहा कि विश्व शांति एवं सद्भावना यात्रा के दौरान जहां उन्हें वॉशिंग्टन में अमेरिकी प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया, वही लंदन पार्लियामेंट एवं सिंगापुर मे भी उनको अवार्ड से सम्मानित किया गया | उन्होंने कहा कि यह सब सम्मान उनके नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति, भगवान महावीर के सिद्धांतों, एवं आध्यात्मिक मूल्यों के है | आज विश्व भारतीय संस्कृति और जैन दर्शन की ओर शांति स्थापना के लिए देख रहा है | उन्होने बताया कि लंदन पार्लियामेंट एवं केलिफोर्निया असेम्बली में भगवान महावीर 2550 निर्वाण वर्ष का भव्यता से आयोजन हुआ जिसमे नामोकार मंत्र गूंज उठा।
श्री रामेश्वर जी दधिच ने आचार्य लोकेश को अमेरिकी राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई देते हुये कहा कि आचार्य लोकेश ने अपने मानवतावादी कार्यों से विश्व में भगवान महावीर दर्शन एवं भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आचार्य लोकेशजी द्वारा स्थापित वर्ल्ड पीस सेंटर विश्व शांति के लिए समर्पित है, प्रत्येक शहरवासी को इससे जुड़ना चाहिए। विधायक श्री अतुल भंसाली ने कहा आचार्य लोकेश ने जैन धर्म एवं राजस्थान का नाम विश्व में रोशन किया है | आचार्य लोकेश द्वारा दिल्ली गुरुग्राम मे स्थापित होने वाला वर्ल्ड पीस सेंटर अद्भुत विश्व स्तरीय केंद्र होगा जहां से मानवतावादी कार्यों एवं विश्व शांति के प्रयासों का मिशन विश्व के कोने कोने में जाएगा |समारोह में वर्ल्ड पीस सेंटर के साथ कई और वृतचित्र दिखाये गए जिसकी उपस्थित जनसमूह ने प्रशंसा की |
इस श्री नाकोड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री गौतम सालेचा, समाजसेविका पद्मश्री सुशीला बोहरा, रेलवे बोर्ड सदस्य श्री गणपत सालेचा, अहिंसा फ़ाउंडेशन के चेयरमैन श्री अनिल जैन, सुश्री पार्वती जांगिड आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य आचार्य लोकशजी का सम्पूर्ण जीवन एक प्रेरक उदाहरण है कि एक व्यक्ति छोटे से गाँव में जन्म लेकर अपने व्यक्तित्व कर्तृत्व और प्रबल पुरूषार्थ के द्वारा सम्पूर्ण विश्व में धर्म संस्कृति एवं देश का नाम गौरवान्वित कर सकता है।