Delhi University : डीयू एसओएल के 62वें स्थापना दिवस पर 6 मई को मुख्य अतिथि होंगे उपराष्ट्रपति।

Vice President will be the chief guest on the 62nd foundation day of DU SOL on 6th May.

दिल्ली, 04 मई : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) का 62वां स्थापना दिवस 06 मई को मनाया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यायल के कन्वेंशन हॉल में सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि इस आयोजन का थीम “विकसित भारत के निर्माण में मुक्त शिक्षा का योगदान” है। उन्होंने बताया कि इस समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे। इस समारोह के दौरान एसओएल के तीन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें से दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉपर रही दो छात्राओं सुश्री पायल सिंह, (टॉपर, बी.ए. लाइब्रेरी साइंस) तथा सुश्री नैन्सी गोयल (टॉपर, एम.ए. राजनीति विज्ञान) को पुरस्कृत करने के साथ ही अर्जुन पुरस्कार विजेता सुश्री दीक्षा डागर को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जायेगा। गौरतलब है कि वर्ष 1962 में दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत भारत में प्रथम दूरस्थ शिक्षा संस्थान के रूप में मुक्त शिक्षा विद्यालय की स्थापना की गयी थी, जो 900 विद्यार्थियों से शुरू होकर वर्तमान में 4 लाख विद्यार्थियों के भविष्य को संवार रहा है।

Related Articles

Back to top button