Delhi : नेपाल का 20 सदस्यीय अधिकारी प्रशिक्षु दल 10 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर 18 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली पहुँचा।

A 20-member officer trainee team from Nepal reached New Delhi on April 18, 2024 on a 10-day educational tour.

सशस्त्र प्रहरी बल (APF), नेपाल का 20 सदस्यीय अधिकारी प्रशिक्षु दल 10 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर 18 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली पहुँचा। नई दिल्ली पहुँचने पर दल ने नेपाली उच्चायोग का भ्रमण किया तथा राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी में देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले कार्मिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सशस्त्र प्रहरी बल (APF) भारत और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा का सीमा रक्षक
बल है । सशस्त्र सीमा बल (SSB) तथा सशस्त्र प्रहरी बल (APF) भारत-नेपाल सीमा पर एक- दूसरे के समकक्ष सहयोगी सीमा रक्षक बल हैं, जोकि एक-दूसरे के साथ सूचनाओं का आदान- प्रदान, संयुक्त गश्त, समन्वय बैठक तथा अन्य प्रचालन गतिविधियाँ करते हैं।

सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल के अधिकारी प्रशिक्षु शैक्षणिक भ्रमण का यह 7वां भ्रमण दल है। इस दौरे का उद्देश सशस्त्र सीमा बल के साथ-साथ भारत के अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों की कार्यप्रणाली तथा प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी लेना है। यह दल 18 अप्रैल, 2024 से 27 अप्रैल, 2024 तक भारत के प्रशिक्षण केंद्र एन.एस.जी मानेसर, सी.आई.एस.एफ. अकादमी हैदराबाद, बी.एस.एफ. अकादमी टेकनपुर, एस.एस.बी अकादमी भोपाल आदि विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों का दौरा करेगा। सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय में श्री दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से., महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने बैठक की अध्यक्षता तथा प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देश सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक रूप से समानता रखते हैं। सशस्त्र सीमा बल (SSB) तथा सशस्त्र प्रहरी बल (APF) सीमा की सुरक्षा करने, आपदा में लोगों की मदद करने तथा दोनों देशों के परंपरागत सबंधों को बनाए रखने मे महत्वपूर्ण योगदान देते है।

इस बैठक में एक-दूसरे के संगठनों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं और कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं जैसे संयुक्त ऑपरेशन, आपदा प्रबंधन, नशीले पदार्थों एवं अवैध हथियारों की आवाजाही को रोकना, सीमा पर बेहतर
समन्वय स्थापित करने के लिए आसूचना आदान-प्रदान करना, प्रशिक्षण तकनीक तथा मानव संसाधनों का समुचित उपयोग आदि पर  हत्वपूर्ण चर्चा की गई।बैठक में APF की तरफ से श्री कमल गिरी, डी.आई.जी., श्री नरेन्द्र सेन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सशस्त्र प्रहरी बल (APF) एवं उनके अन्य अधिकारी तथा सशस्त्र सीमा बल की तरफ से श्री दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से, महानिदेशक, श्री दीपम सेठ, भा. पु. से., अपर महानिदेशक, श्री परेश सक्सेना, महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), श्री गणेश कुमार, महानिरीक्षक (प्रचालन) और अन्य वरिष्ठ  धिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button