Crime: ट्रैक्टर ट्रॉली में तस्करी किया जा रहा 68.700 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, दो गिरफ्तार

68.700 kg of illegal dodachura being smuggled in tractor trolley seized, two arrested

शम्भूपुरा थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक प्रदार्थो की धरपकड़ के तहत कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर ट्रोली में 4 कट्टो में अवैध अफिम डोडाचुरा भर कर परिवहन करते हुए कुल 68.700 किलोग्राम अफिम डोडा चूरा व ट्रेक्टर ट्रोली जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्रवाई के तहत एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी भदेसर राजेश कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी मोतीराम मय जाप्ता के घटियावाली-चित्तौड़गढ रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान घटियावाली की तरफ से एक मैसी फर्ग्युसन ट्रेक्टर आता हुआ दिखाई दिया, जिसका चालक व उसका साथी पुलिस को देखकर ट्रेक्टर को दुर ही रोक कर नीचे उतार कर भगाने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा। उक्त ट्रेक्टर- ट्रोली की तलाशी ली गई तो उक्त ट्रेक्टर की ट्रोली में रखे हुए एक बोरा व तीन कट्टो के अंदर 68.700 किलोग्राम
अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ मिला। अवैध अफीम डोडा चूरा व तस्करी में प्रयुक्त ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त कर मौके से बालु लाल पुत्र बंशी लाल कुमावत व नाहरगढ माधु लाल पुत्र बरदा मीणा निवासी पारसोली को गिरफ्तार कर थाना शम्भूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button