Crime: 4 साल पहले हुई भतीजे की हत्या का बदला लेने के लिए तलवार से जानलेवा हमले के मामले में आरोपी दो भाई गिरफ्तार
Two brothers arrested for murderous attack with sword to avenge nephew's murder 4 years ago
थाना गोवर्धन विलास क्षेत्र के सुरफलाया निवासी अरविंद मीणा पर बुधवार रात तलवार से जानलेवा हमले के मामले में थाना पुलिस की
टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मात्र 12 घंटे के अंदर आरोपी भाइयों कैलाश मीणा पुत्र अमरा व हीरालाल मीना निवासी कायाफला फाटादरा थाना गोवर्धन विलास को गिरफ्तार किया है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि घटना के संबंध में सुरफलाया निवासी किशन ने बुधवार को थाना गोवर्धन विलास में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 8:00 बजे वह अपने ममेरे भाई अरविंद मीणा के साथ श्रीनाथ
काठियावाड़ी होटल से पैदल पैदल घर जा रहा था। आइसर कंपनी के ऑफिस के सामने पीछे से आई आल्टो कार से हीरालाल और कैलाश मीणा हाथों में तलवार लेकर नीचे उतरे। दोनों ने तलवार से अरविंद पर हमला कर दिया, डरकर वह वहां से भाग गया। हमला में बेहोश हो जाने के बाद आरोपी अरविंद को रोड पर ही छोड़कर भाग गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका व सीओ रजत बिश्नोई के सुपरविजन एवं एसएचओ
राव अजय सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहायता से आरोपी भाइयों कैलाश मीणा व हीरालाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि 4 साल पहले गिरफ्तार आरोपी भाइयों के 14 साल के भतीजे छगन मीणा पुत्र लक्ष्मी लाल की हत्या के मामले में अरविंद मीणा जेल गया था। जेल से छूटने के बाद से आरोपी बदला लेने की फिराक में थे। घटना के रोज पैदल पैदल जाते जाते देख अंधेरे का फायदा उठाकर तलवार व लाठियों से हमला कर दिया और गम्भीर हालत में छोड़ कर भाग गए।