Crime: जयपुर में पकड़ी नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री तो भीलवाड़ा में 15 लाख रुपए कीमत का अफीम डोडा चूरा, दो गिरफ्तार
Fake beedi manufacturing factory caught in Jaipur and opium doda powder worth Rs 15 lakh in Bhilwara, two arrested
पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को जयपुर और भीलवाड़ा जिले में दो बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पकड़ भारी मात्रा में नकली बीड़ी के बंडल के पैकेट, रैपर, कच्चा माल इत्यादि पकड़ा है, वही भीलवाड़ा जिले के माण्डल थाना क्षेत्र में 15 लाख रुपए कीमत का 75 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा थाना पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) श्री दिनेश एमएन ने बताया कि इन दोनों कार्रवाइयों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त एजीटीएफ द्वारा सोमवार देर रात जैसलमेर के सम थाना इलाके में नव वर्ष की पार्टी मनाते वक्त पकड़े गये सरकार गैंग के सरगना राकेश गोदारा निवासी धोद की निशानदेही पर नागौर जिले की मौलासर थाना पुलिस ने एक देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद किया है।