Noida: आईएमएस में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन

Live music concert organized in IMS

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान कोक स्टूडियो भारत के आर्टिस्ट अवि राजपूत ने अपनी आवाज का जादू विखेरा। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस बैंड ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुती दी।  मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि छात्रों के शैक्षणिक उन्नति एवं सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का होना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए अवि राजपूत ने कहा कि म्यूजिक सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नही अपितु साधना है। संगीत आपको सरल बनाता है तथा जीवन की कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आपको जीना सिखलाता है। वहीं आईएमएस कल्चरल क्लब की हेड ओशिन एडवर्ड ने बताया कि फिल्मी गीत एवं फोक म्यूजिक से सजे आज के दिन आईएमएस के छात्रों ने कोक स्टूडियो भारत के कलाकारो के सुर से सुर मिलाकर कार्यक्रम में समा बांधा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान श्रेया मिश्रा, अविनाश मिश्रा, कार्तिकेय रामपाल एवं अंकुश अग्रवाल ने भी लाइव परफॉरमेंस में हिस्सा लेकर आपनी आवाज से मन मोहा।

Related Articles

Back to top button