Health: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया ने दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र को संबोधित किया

Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya addressed the 76th session of the World Health Organization's Regional Committee for South-East Asia

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज यहां दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र को संबोधित किया। उनके साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस भी इस सत्र में वर्चुअली उपस्थित थे। डॉ. मांडविया को सर्वसम्मति से दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र का अध्यक्ष भी चुना गया ।  डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह, निदेशक विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय कार्यालय, श्री अहमद नसीम, स्वास्थ्य मंत्री मालदीव,​​ डॉ. एलिया एंटोनियो डी अराउजो डॉस रीस अमरल, स्वास्थ्य मंत्री, तिमोर लेस्ते, डॉ. सीता अरामबेपोला, स्वास्थ्य मंत्री श्रीलंका, श्री मोहन बहादुर बस्नेत, स्वास्थ्य मंत्री नेपाल, कोरिया गणराज्य के भारत में राजदूत श्री चो हुई चोल, श्री जाहिद मलेक बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री, डॉ . पोंगसाडहॉर्न पोकपर्मडी, डॉ. सिरिफ़ा लिज़ा मुनीरा इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य महानिदेशक और श्री पेम्बा वांगचुक भूटान के स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यवाहक सचिव भी इस सत्र में उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन को दोहराते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही हर काम पूरा किया जा सकता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत में हम समग्र और समावेशी दृष्टिकोण अपना रहे हैं। हम स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं और चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों को बढ़ावा देकर  ‘किसी को भी पीछे नहीं छोड़ने’ के दृढ़ संकल्प के साथ यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के विजन के अनुरूप सभी को किफायती स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान रहे हैं।

Related Articles

Back to top button