Bahraich: परियोजनाओं के विद्युतीकरण कार्य में लापरवाही पर डीएम ने जतायी नाराज़गी
DM expressed displeasure over negligence in electrification work of projects
संतोष कुमार मिश्रा बहराइच मुख्यमंत्री डैश बोर्ड, सीएम एमआईएस व आईजीआरएस के सम्बन्ध में मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान 10 से कम अंक प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी माह के अन्त तक सीएम डैशबोर्ड का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में अपेक्षित सुधार लायें ताकि जिले की ओवर आल रैंकिग और बेहतर हो सके। इसी प्रकार आईजीआरएस से सम्बन्धित सन्दर्भों का भी गुणवत्तापरक निस्तारण कराएं ताकि असंतुष्ट निस्तारण की स्थिति में सुधार आ सके। डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि सन्दर्भ प्राप्त होते ही सम्बन्धित फरियादी से वार्ता भी कर लें ताकि वह भी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाय। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम ने अग्रिम आदेशों तक सम्बन्धित को वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला टास्क फोर्स के ऐसे अधिकारी जो मानक के अनुसार विद्यालय का निरीक्षण नहीं कर रहें हैं उन्हें डीएम की ओर से पत्र भिजवाया जाय। कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक 15 दिवस पर संस्थाओं के साथ बैठक कर प्रगति में अपेक्षित सुधार लायें ताकि सीएम एमआईएस पर जिले की रैंकिंग अच्छी हो सके। बैठक के दौरान बताया गया कि विद्युत विभाग को पैसा आवंटित कर दिये जाने के बावजूद विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित अन्य परियोजनाओं के विद्युतीकरण का कार्य समय से नहीं किया जा रहा है। डीएम ने इस स्थिति को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए यथास्थिति से शासन को अवगत कराने का निर्देश दिया। डीएसटीईओ को निेर्दश दिया गया कि जिन प्रशासकीय विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से सम्बन्धित निर्माण परियोजनओं का नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहे है, उन अधिकारियों का वेतन बाधित करने की कार्यवाही अमल में लायी जाय।
इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी व एनआरएलएम के रामेन्द्र कुशवाहा, डीडी एग्री टी.पी. शाही, सीवीओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, डीईएसटीईओ डॉ. अर्चना सिंह, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, सरयू नहर खण्ड के नोडल अधि.अभि. दिनेश कुमार, अधि.अभि. ड्रनेज खण्ड शोभित कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।