Crime: चोरी के 28 दुपहिया वाहनों के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार

Two vehicle thieves arrested with 28 stolen two-wheelers

कोटा । डीएसटी व थाना दादाबाड़ी पुलिस की टीम ने दुपहिया वाहन चोरी करने और चोरी का वाहन खरीदने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी के 28 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी धर्मराज उर्फ ललित राव पुत्र धूली लाल (32) निवासी ग्राम मुंडला थाना दिगोद व अरशद हुसैन उर्फ चिडी पुत्र अशरफ हुसैन (32) निवासी चन्द्र घटा थाना मकबरा कोटा शहर है।
सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि दुपहिया वाहन चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व सीओ भवानी सिंह के निर्देशन में एसएचओ दादाबाड़ी राजेश पाठक व डीएसटी प्रभारी रामबीर के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा पुराने चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर उन पर निरंतर निगरानी रखी गई थी। इसी दौरान जीएडी सर्किल चित्रगुप्त कॉलोनी पर नाकाबन्दी पर बिना नम्बरी चोरी की मोटरसाइकिल पर आये धर्मराज उर्फ ललित को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कोटा शहर के अन्य थाना क्षेत्र से 27 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिसे इसकी निशानी पर चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपी अरशद हुसैन उर्फ चिड़ी के पास से बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button