Politics: विश्वकर्मा समाज ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
Vishwakarma Samaj submitted memorandum to the MLA
उत्तरप्रदेश में कानून तोड़ने वालों की खैर नही -हंसराज विश्वकर्मा
विनय महाजन हमारा मेट्रो मुंबई मीरा रोड। कानपुर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा परिवार के दो सगे भाइयों की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई थी ।इस हत्याकांड के विरोध में और हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग करते हुए श्री विश्वकर्मा फाउंडेशन मीरा भायंदर ने बनारस भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विधायक हंसराज विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा।विधायक हंसराज विश्वकर्मा को श्री विश्वकर्मा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इस मामले में संज्ञान ले कर दोषियों को सख्त सजा और पीड़ित परिवार को मुवावजा दिलाए।बता दे कि पीड़ित परिवार अपना मकान बनाने जा रहा था इसी बात से नाराज दबंगो ने दोनों भाइयों की हत्या कर दी थी।
मृतक सत्यनारायण विश्वकर्मा और राजवीर विश्वकर्मा दोनो सगे भाई थे।जिनकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई और जब परिवार बीच बचाव करने गया तो उन लोगों को बेरहमी से मारा पीटा गया।विधायक हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्यवाही की जा रही सभी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे उत्तरप्रदेश में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त रवैया अख्तियार करती है आरोपी चाहे कितना बड़ा क्यो ना हो उस पर कानून का शिकंजा कसता जरूर है।इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा ने कहा कि कार्रवाई के साथ ही मुख्यमंत्री अन्य मामलों की तरह ही बुलडोजर का मुख
आरोपी के घरों की तरफ करें। इस मौके पर पतिराज विश्वकर्मा ,मुन्ना विश्वकर्मा समाजसेवी रामनारायण विश्वकर्मा ,अशोक विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे