Yoga: अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस- अगर हर आदमी गरीबी चाहने लगे तो संसार स्वर्ग बन जायेगा, योग आधारित जीवन शैली से संभव – योग गुरु महेश अग्रवाल
International Poverty Alleviation Day - If every person starts desiring poverty then the world will become heaven, possible through yoga based lifestyle - Yoga Guru Mahesh Aggarwal.

अपनी भौतिक जरूरतों को बढ़ाते ही तुम अपने आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन स्तर में अनेक जटिलताएँ पैदा कर लेते हो। कहा गया है कि एक ऊँट का सुई के छेद से निकल जाना आसान है, लेकिन एक धनवान आदमी का स्वर्ग के राज्य में प्रवेश पाना कठिन है। व्यक्ति जब धनवान बन जाता है तब उसका दिमाग निष्क्रिय हो जाता है। दौलत इंसान के लिये अफीम है। इसलिये सीमित आवश्यकताओं में जिन्दगी बिताने की भरपूर कोशिश करनी चाहिये। आजकल अधिकतर देश गरीबी दूर करने का कठिन प्रयत्न कर रहे हैं। वे अपनी जनता का जीवन स्तर ऊपर उठाने में लगे हैं। मगर मैं सोचता हूँ कि सारी प्रक्रिया को उलट देना चाहिये, वापस चलो- गरीबी, सरलता और प्राकृतिक जीवन की ओर।