Noida: आईएमएस में फिएस्टा-2023 का आयोजन
Fiesta-2023 organized in IMS
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में छात्रों के लिए फिएस्टा 2023 का आयोजन हुआ। सोमवार को संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों ने अपने-अपने हुनर से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मिस्टर एवं मिस फिएस्टा का भी चयन किया गया। संस्थान के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि शिक्षण के साथ-साथ गैर-शिक्षण प्रतियोगिताएं छात्रों के समुचित विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं छात्रों के तनाव को कम करने के साथ-साथ सकारात्मक शैक्षणिक माहौल प्रदान करती है। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के डीन डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा जरूरी है। आज के कॉम्पिटिटिव वर्ल्ड में छात्रों के बोलने की क्षमता के साथ-साथ निर्णय क्षमता में सुधार गैर-शैक्षणिक प्रतिस्पर्धाओं से लाया जा सकता है।
वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस जनसंचार विभाग के कॉडिनेटर डॉ. मनीष ने कहा कि आज के कार्यक्रम में मिस्टर और मिस फिएस्टा 2023 के लिए कई राउंड रखें गए। जिनमें डांसिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, इंट्रोडक्शन राउंड आदि शामिल है। इस सभी में प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट का परिचय देते हुए जज को इम्प्रेस किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने हिन्दी, मैथली, भोजपुरी, पंजाबी, अवधी आदि मातृभाषा में अपना-अपना परिचय दिया। वहीं कार्यक्रम के अंत में भूमि को मिस फिएस्टा 2023 एवं श्रेयांश को मिस्टर फिएस्टा 2023 के खिताब से नवाजा गया।