Noida: अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल ने मनाई महाराजा अग्रसेन जी की जयंती

All India Aggarwal Vaishya Mitra Mandal celebrated the birth anniversary of Maharaja Agrasen ji.

नीरज पांडे नोएडा । अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।  इस शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की भूमिका रामनिवास बंसल जी ने निभाई तथा सोना और कंपनी एवं सपना पोरवाल एंड ग्रुप के बच्चों द्वारा मनमोहक झाँकियों में भाग लिया गया।  शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य महाराजा अग्रसेन जी के विचारों एवं उनके आदर्शों को समाज के लोगों तक पहुँचाना था ताकि लोग उनके आदर्शों का अनुसरण कर सकें।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डा. महेश शर्मा, मनोज गुप्ता भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष, बिमला बाथम अध्यक्ष महिला आयोग उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे।  शोभा यात्रा का शुभारंभ सांसद डा. महेश शर्मा द्वारा नारियल तोड़ कर की गई।
शोभा यात्रा का आरंभ नोएडा सेक्टर 19 के सनातन धर्म मंदिर से आरंभ कर नोएडा सेक्टर 56 के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में समापन किया गया। तत्पश्चात शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शोभा यात्रा की झांकियां घोड़े बग्गी पर निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया, तथा पुलिस प्रशासन भी पूरी सतर्कता के साथ पूरे रास्ते शोभा यात्रा पर अपनी नज़र बनाये रही।
कार्यक्रम के संयोजक एवं व्यवस्थापक गण मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, राज कुमार अग्रवाल, राधा किशन गर्ग, लोकेश गोयल एवं सुधीर पोरवाल, अमित अग्रवाल, मनोज गुप्ता, नवीन पोरवाल, सुरेंद्र गर्ग , मुकेश गर्ग, अमीश राजवंशी, मनोज, यश अग्रवाल, सपना पोरवाल, कनकलता पोरवाल, मधु वैश्य, सनी गुप्ता अनिल गोयल, ओपी गुप्ता, आरके गुप्ता, राजकुमार गर्ग, सुरेश गुप्ता आदि लोग उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button