Ramleela: श्रीराम मित्र मंडल नोएडा द्वारा सेक्टर 62 के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ
Inauguration of Shri Ramlila staging to be organized by Shri Ram Mitra Mandal Noida at Ramlila Maidan, Sector 62.

समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि टीवी सीरियल आदि में कार्य करने वाले कई अनुभवी कलाकार मंचन का प्रतुतिकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के अतरिक्त महंगाई, भ्रष्टाचार और सनातन धर्म विरोधियों के पुतलों का दहन होगा। समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ने बताया कि महोत्सव में सुरक्षा और अग्निशमन की व्यवस्था रहेगी। शाहिद भगत सिंह सेना के सव्यंसेवको के साथ प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों की भी उचित व्यवस्था रहेगी। प्रेसवार्ता में समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल, राजकुमार गर्ग, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, पवन गोयल, बजरंग लाल गुप्ता, एस एम गुप्ता, अजीत चाहर, गौरव मेहरोत्रा, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, मनोज शर्मा, मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, शांतनु मित्तल, सुधीर पोरवाल, मोतीराम गुप्ता, अर्जुन अरोड़ा, आर के उप्रेती,सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।